RBI MPC Meeting: ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान! लोन पर पेनाल्टी चार्ज में ट्रांसपेरेंसी के लिए आ सकता है नियम
RBI MPC Meeting: RBI गवर्नर ने ग्राहकों के हितों के लिए बड़ा ऐलान किया. RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि लोन पर पेनाल्टी चार्ज में ट्रांसपेरेंसी के लिए नया नियम आ सकता है.
![RBI MPC Meeting: ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान! लोन पर पेनाल्टी चार्ज में ट्रांसपेरेंसी के लिए आ सकता है नियम](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2023/02/08/124246-rbi-gov.jpg)
RBI MPC Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक ने आज मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक में बड़ा फैसला लिया. इस फैसले में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है. यानी कि रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है और अब रेपो रेट 6.25 फीसदी से बढ़कर 6.5 फीसदी हो गई है. लेकिन रेपो रेट में इजाफा करने के अलावा इस मॉनेटरी पॉलिसी में एक बड़ा फैसला भी लिया गया है. ये फैसला ग्राहकों के हितों को देखते हुए लिया गया है. RBI गवर्नर ने ग्राहकों के हितों के लिए बड़ा ऐलान किया. RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि लोन पर पेनाल्टी चार्ज में ट्रांसपेरेंसी के लिए नया नियम आ सकता है. RBI एक नियम बना सकता है, जिससे लोगों को ये पता चल सका कि पेनाल्टी पर लगने वाले चार्ज में कितनी ट्रांसपेरेंसी है.
ग्राहकों पर लगी पेनाल्टी में होगी पारदर्शिता
आरबीआई गवर्नर ने अपने बयान में कहा कि आरबीआई ने पेनाल्टी चार्ज में ट्रांसपेरेंसी लाने के लिए नए लाने की बात कही है. आरबीआई ने कहा कि ये फैसला लिया गया है कि लोन या दूसरे नॉन कम्प्लायंस प्रोडक्ट्स के सर्विस में अगर कर्जदाता लेट लतीफी या डिफॉल्ट करता है तो कर्जदाता से तर्कसंगत और ट्रांसपेरेंट मैनर में पेनाल्टी चार्ज लिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा 3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211293-sebi.png)
3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
बयान में ये साफ कहा गया कि ये पेनाल्टी चार्ज एडवांस में चार्ज किए जा रहे ब्याज के रूप में नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा, पेनाल्टी चार्ज का कैपिटलाइजेशन भी नहीं होगा. यानी कि ये पेनाल्टी चार्ज अलग से वसूल किया जाएगा और प्रिंसिपल आउटस्टैंडिंग में इसे जोड़ा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: RBI MPC Meeting: अब इन देशों से आने वाले विदेशी यात्री कर सकते हैं UPI का इस्तेमाल, पॉलिसी में हुआ बड़ा ऐलान
25 बेसिस प्वाइंट बढ़ी रेपो रेट
मॉनेटरी पॉलिसी के 6 में से 4 सदस्यों ने रेपो रेट को बढ़ाने के पक्ष में फैसला दिया. अब रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है और अब रेपो रेट 6.25 फीसदी से बढ़कर 6.5 फीसदी हो गई है. यानी कि अब बैंकों से मिलने वाला लोन भी महंगा हो जाएगा.
ग्रामीण मांग में सुधार
इसके अलावा आरबीआई गवर्नर ने ये भी कहा कि अब ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिल रहा है. दुनियाभर के ज्यादातर सेंट्रल बैंकों ने दरों में कम बढ़ोतरी की है. इसके अलावा महंगाई आउटलुक पर MPC यानी कि मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की नजर है. इसके अलावा बाजार में पर्याप्त लिक्विडिटी भी है. RBI MPC की बैठक में पॉजिटिव बातें कई रहीं. भारतीय रिजर्व बैंक ने अनुमान के मुताबिक रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. इसके अलावा मॉनटेरी पॉलिसी के ट्रांसमिशन में पहले से मजबूती है.
ये भी पढ़ें: RBI MPC Meeting: महंगाई को काबू करने के लिए फिर बढ़ाई ब्याज दरें, रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा
FY23 में महंगाई दर 6.5% संभव
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में महंगाई दर 6.5 फीसदी रह सकती है. FY23 में महंगाई दर 6.5% रहने का अनुमान है. इसके अलावा FY23 में महंगाई दर 6.7% से घटकर 6.5% हो सकती है. इसके अलावा FY24 में रियल GDP ग्रोथ 6.4% संभव है. वहीं FY24 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 7.8% संभव है. FY24 Q1 GDP ग्रोथ अनुमान 7.1% से बढ़ाकर 7.8% किया है.
11:41 AM IST