प्रचंड जीत के बाद बोले पीएम मोदी-"जनशक्ति सर्वोपरि', हार के बाद अरविंद केजरीवाल का पहला रिएक्शन
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिले ‘प्रचंड जनादेश’ पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं का आभार जताया है. वहीं, दूसरी तरफ पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीडियो मैसेज के जरिए अपनी हार स्वीकार की है.
![प्रचंड जीत के बाद बोले पीएम मोदी-](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/02/08/211013-arvind-kejriwal-narendra-mo.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Delhi Assembly Election Result 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिले ‘प्रचंड जनादेश’ के लिए मतदाताओं का आभार जताया. जीत के बाद पीएम मोदी ने कहा कि राजधानी के चौतरफा विकास और लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए वह कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. दूसरी तरफ दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हार को स्वीकारते हुए एक वीडियो मैसेज जारी किया है. दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 48 सीट पर आगे चल रही है, जबकि आप को 22 सीट पर ही संतोष करना पड़ता दिख रहा है. अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अपनी सीटों पर चुनाव हार गए हैं.
Delhi Assembly Election Result 2025: पीएम मोदी ने कहा- 'जनशक्ति सर्वोपरि'
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पीएम मोदी ने X पर लिखा, 'दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है. इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो. जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता. दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार.’
जनशक्ति सर्वोपरि!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2025
विकास जीता, सुशासन जीता।
दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को @BJP4India को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।
दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम…
Delhi Assembly Election Result 2025: अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'रचनात्मक विपक्ष की निभाएंगे भूमिका'
अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो मैसेज में कहा, ‘‘जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करता हूं और भाजपा को उसकी जीत के लिए बधाई देता हूं, उम्मीद करता हूं कि वह लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी. हमने दिल्लीवासियों को राहत देने के लिए शिक्षा, पानी, बिजली और बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बहुत काम किया है. अगले पांच साल में हम न केवल रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे बल्कि दिल्ली की जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे.’’
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 8, 2025
TRENDING NOW
![अब आपका चेहरा ही होगा Aadhaar Card, कागजी झंझट होंगे खत्म, अब तेजी से और सुरक्षा के साथ मिलेंगी तमाम सेवाएं अब आपका चेहरा ही होगा Aadhaar Card, कागजी झंझट होंगे खत्म, अब तेजी से और सुरक्षा के साथ मिलेंगी तमाम सेवाएं](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/10/211205-aadhaar-update.jpg)
अब आपका चेहरा ही होगा Aadhaar Card, कागजी झंझट होंगे खत्म, अब तेजी से और सुरक्षा के साथ मिलेंगी तमाम सेवाएं
![8th Pay Commission: आ गई नए वेतन आयोग की डेट! जानें कब काम शुरू कर रहा है पे-कमीशन, सैलरी कैसे तय होगी? 8th Pay Commission: आ गई नए वेतन आयोग की डेट! जानें कब काम शुरू कर रहा है पे-कमीशन, सैलरी कैसे तय होगी?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211246-8th-pay-commission-2.png)
8th Pay Commission: आ गई नए वेतन आयोग की डेट! जानें कब काम शुरू कर रहा है पे-कमीशन, सैलरी कैसे तय होगी?
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं हैं, बल्कि हम इसे लोगों की सेवा करने का माध्यम मानते हैं.’’ वीडियो संदेश में आप प्रमुख ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी आप कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देता हूं और हमने अच्छा चुनाव लड़ा.’’
03:56 PM IST