PM Kisan: ये कराए बिना नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का पैसा, 31 जनवरी है अंतिम तारीख
PM Kisan 19th Installment: फार्मर रजिस्ट्री करवाने से कई सारे फायदे मिलते हैं. बार-बार EKYC करवाने की जरूरत नहीं होगी.
PM Kisan 19th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) किसानों का जीवन आसान बनाने में मददगार पहल साबित हो रही है. पीएम किसान योजना (PM-KISAN Yojana) के तहत अब तक ₹3.46 लाख करोड़ से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है. इस योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को 18 किस्तों में यह फायदा मिला हुआ है. साथ ही, केंद्र सरकार द्वारा किए गए महत्वपूर्ण प्रयासों से, 18वीं किस्त में लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 9.58 करोड़ हो गई है. किसानों को अब 19वीं किस्त (PM Kisan 19th Installment) का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन पीएम किसान योजना का फायदा उन किसानों को ही मिलेगा, जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) करा ली है.
बता दें कि भारत सरकार द्वारा फैसला लिया गया है कि दिसंबर 2024 से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा बिना फार्मर रजिस्ट्री कराये किसानों को देय नहीं होगा. अगर आपको पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) का लगातार फायदा लेना है तो अब इसके लिए आपको फार्मर रजिस्ट्ररी करानी होगी. फार्मर रजिस्ट्री कराने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 है.
ये भी पढ़ें- Success Story: कृषि विभाग की सलाह पर किसान ने शुरू की ये खेती, चार गुना बढ़ गई कमाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फार्मर रजिस्ट्री कराने के पीछे सरकार की मंशा है कि जमीनों की धोखाधड़ी को रोका जाए. यह लोगों को पता होगा कि किस व्यक्ति के पास कितनी जमीन है. इससे जमीनों की हेराफेरी होने से बचेगी. जमीन पर मिलने वाली सुविधाएं भी किसानों को आसानी से मिलेंगी.
ऐसे करमाएं फार्मर रजिस्ट्री
1. खुद अपने आप upfr.agristack.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन माध्य से कोई भी किसान फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) कर सकता है. इसके लिए उसके पास खतौनी, आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, जिस पर ओटीपी (OTP) पा सकें, वह होना जरूरी है. किसान सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए अपने मोबाइल ऐप (Farmer Registry UP) अथवा वेब पोर्टल upfr.agristack.gov.in के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं.
2. किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर किसान फार्मर रजिस्ट्री करा सकता है, इसके लिए उनके पास आधार ओटीपी ने के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है. गाटा संख्या के लिए खतौनी या उसे गाटा संख्या का संज्ञान होना चाहिए, खतौनी की प्रति हो तो बेहतर होगा, के साथ फार्मर रजिस्ट्री की जा सकती है.
3. फार्मर रजिस्ट्री पंचायत सहायक/लेखपाल/प्राविधिक सहायक (कृषि) से संपर्क कर उनके माध्यम से भी कराई जा सकती है.
ये भी पढ़ें- धान-गेहूं की खेती छोड़ शुरू किया फूलों की खेती, बंपर उत्पादन से हुई दोगुनी कमाई
फार्मर रजिस्ट्री के फायदे
सरकारी योजनाओ का लाभ पारदर्शी तरीके से उठाने के लिए अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री जरूर कर ले. फॉर्मर रजिस्ट्री से होने वाले के फायदे-
- किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री के बाद बार बार EKYC करवाने की जरूरत नहीं होगी. फसल लोन, फसल बीमा, सम्मान निधि और आपदा राहत पाने के हकदार होंगे.
- बैंक से डिजिटल केवाईसी के माध्यम से अधिकतम 2 लाख रुपये का लोन बिना किसी दस्तावेज पात्रानुसार उसी दिन पाया जा सकता है.
- कृषि और कृषि से संबंधित विभाग की सभी योजनाओं में सब्सिडी का फायदा पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो सकेगा.
- किसानों को फसली लोन और फसल बीमा की क्षतिपूर्ति और आपदा राहत पाने में सुगमता होगी.
- न्यूनतम समर्थन मूल्य (MPS) पर खरीद में किसानों का पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगा.
- किसानों को संस्थागत खरीददारों से जुड़कर अपनी फसलों का उचित दाम पाने में सुविधा होगी.
- फार्मर रजिस्ट्री होने के बाद कोई भई डाटा, रियल टाइम खतौनी के माध्यम से अपडेट होकर फार्मर रजिस्ट्री में अपडेटेड होता रहेगा.
- फार्मर रजिस्ट्री व अन्य अपडेट होने से किसानों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने में सहायता मिलेगी.
- फार्मर रजिस्ट्री के पंजीकरण के लिए अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 है.
01:09 PM IST