बाजार बंद होने के बाद आए दिग्गज FMCG कंपनी के नतीजे, मुनाफे में गिरावट; लेकिन निवेशकों को देगी डिविडेंड
HUL Q2 Results 2024: HUL ने बाजार बंद होने के बाद दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश किए हैं. कंपने के मुनाफे में गिरावट दर्ज हुई है, और ये अनुमान से थोड़ा कम रहा है. वहीं, आय में ईयर-ऑन-ईयर बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
HUL Q2 Results 2024: दिग्गज FMCG कंपनी Hindustan Unilever Limited (HUL) ने बाजार बंद होने के बाद दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे पेश किए हैं. कंपने के मुनाफे में गिरावट दर्ज हुई है, और ये अनुमान से थोड़ा कम रहा है. वहीं, आय में ईयर-ऑन-ईयर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है.
HUL Q2 Results Updates
HUL की आय 15508 करोड़ पर आई है. आय के 15,728 करोड़ पर रहने का अनुमान था. यानी आय अनुमान से थोड़ा कम रही है. पिछले साल की इस तिमाही में कंपनी की आय 15,276 करोड़ पर थी. मुनाफा 2657 करोड़ के अनुमान के मुकाबले 2612 करोड़ पर आया है. कंपनी का FY24 की इस तिमाही में मुनाफा 2717 करोड़ पर था. यानी इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा भी गिरा है. Q2 में वॉल्यूम 3% रहा.
HUL ने स्टॉक एक्सचेंज पर दी गई फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने 29 रुपये प्रति शेयर अंतिरम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसमें 19 रुपये अंतरिम डिविडेंड और 10 रुपये स्पेशल डिविडेंड है.
HUL ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: पेंशनर्स की आएगी असली मौज, एक झटके में ₹2 लाख से ऊपर हो जाएगी Pension, देखें कैलकुलेशन
अब आपका चेहरा ही होगा Aadhaar Card, कागजी झंझट होंगे खत्म, अब तेजी से और सुरक्षा के साथ मिलेंगी तमाम सेवाएं
मार्केट बंद होने के बाद Railway PSU का आया दमदार तिमाही नतीजा, 150% डिविडेंड का भी ऐलान, Stock में दिखेगा एक्शन
गिरते बाजार में Defence कंपनी ने एयर-डिफेंस सिस्टम्स के लिए बड़ी डील, 2 साल में 242% रिटर्न, रखें नजर
8th Pay Commission: आ गई नए वेतन आयोग की डेट! जानें कब काम शुरू कर रहा है पे-कमीशन, सैलरी कैसे तय होगी?
पति नहीं कह सकता- 'सब तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता', शेयर ट्रेडिंग के केस में सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला
Shark Tank India-4: कमाल का Business Idea, 70% तक सस्ते मिलेंगे प्रोडक्ट, जानिए कैसे ये Startup कर रहा मुमकिन
कंपनी ने कहा कि वो आइसक्रीम बिजनेस को अलग करेगी. आइसक्रीम यूनिट की संभावनाओं पर विचार होगा. इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की कमेटी की सिफारिश पर फैसला आएगा. कंपनी के टर्नओवर में आइसक्रीम बिजनेस का 3% हिस्सा है. कंपनी ने कहा कि आइसक्रीम हाई ग्रोथ कैटेगरी है और इसमें अच्छे निवेश की जरूरत है.
05:25 PM IST