ऑर्डर मिलते ही भागा ये Defence PSU Stock, ₹39125 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट को किया साइन, देखें डीटेल्स
HAL, L&T Defence Contracts: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के तीनों विंग को मजबूत करने के लिए कुल कुल 39,125 Cr के अधिग्रहण कॉन्ट्रैक्ट किए हैं. इसमें डिफेंस PSU HAL को पांच हजार करोड़ रुपए से अधिक का ठेका मिला है. वहीं, L&T को दो ऑर्डर मिले हैं.
![ऑर्डर मिलते ही भागा ये Defence PSU Stock, ₹39125 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट को किया साइन, देखें डीटेल्स](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/03/01/171496-defence-psu.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
HAL, L&T Defence Contracts: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना को मजबूत करने के लिए बड़े कैपिटल अधिग्रहण कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं. कुल 39,125 Cr के अधिग्रहण कॉन्ट्रैक्ट में रक्षा मंत्रालय ने नवरत्न डिफेंस PSU हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL के साथ 5250 Cr का करार किया है. इसके अलावा लार्सन एंड टर्बो (L&T) को दो कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं. इन कॉन्ट्रैक्ट के ऐलान के बाद ही डिफेंस PSU के शेयर में तेजी देखने को मिली है. HALके शेयर में लगभग दो फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
HAL Defence Contracts: RD-33 एयरो इंजन के लिए 5249.72 करोड़ रुपए का हुआ करार
रक्षा मंत्रालय का HAL के साथ RD-33 एयरो इंजन के लिए 5249.72 करोड़ रुपए का करार किया गया है. इन एयरो इंजन का निर्माण HAL के कोरापुट (ओडिशा) के डिविजन में किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक ये इंजन मिग-29 बेड़े की परिचालन क्षमता को बनाए रखने के लिए भारतीय वायु सेना की जरूरतों को पूरा करेंगे. एयरो-इंजन का निर्माण रूसी OEM से ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी (TOT) लाइसेंस के तहत किया जाएगा. ये प्रोग्राम RD-33 एयरो-इंजन के भविष्य के मरम्मत और ओवरहॉल (ROH) के काम की स्वदेशी सामग्री को बढ़ाने में मदद करेगा.
L&T Defence Contracts: लार्सन एंड टर्बो को मिले दो बड़े ऑर्डर, ब्रह्मोस मिसाइल के लिए BAPL से हुआ 19519 करोड़ रुपए का करार
रक्षा मंत्रालय ने L&T के साथ क्लोज इन वेपन सिस्टम (CIWS), हाई पावर रडार (HPR) वेपन सिस्टम खरीद के लिए करार किया है. CIWS की खरीद के लिए लार्सन एंड टर्बो के साथ 7,688.82 करोड़ रुपए का करार हुआ है. वहीं, HPR की खरीद के लिए रक्षा मंत्रालय और L&T के बीच 5700.13 करोड़ रुपए का करार हुआ है. CIWS देश के चुनिंदा स्थानों पर टर्मिनल एयर डिफेंस प्रदान करेगा. इसके अलावा ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (BAPL) के साथ रक्षा मंत्रालय का ब्रह्मोस मिसाइल के लिए `19,519 Cr का करार किया है.
HAL, L&T Share: HAL का शेयर एक साल में दे चुका है 134 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
TRENDING NOW
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
![3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर 3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212138-railway-psu-stock.jpg)
3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
![Shark Tank India-4: 'जिसमें खुद को देखा, उसे मौका ना दूं तो खुश नहीं रह पाउंगा', अनुपम ने दी ₹40 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: 'जिसमें खुद को देखा, उसे मौका ना दूं तो खुश नहीं रह पाउंगा', अनुपम ने दी ₹40 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/17/212028-nearbook1.jpg)
Shark Tank India-4: 'जिसमें खुद को देखा, उसे मौका ना दूं तो खुश नहीं रह पाउंगा', अनुपम ने दी ₹40 लाख की फंडिंग
![DA Hike: इस राज्य ने अपने कर्मचारियों को दिया महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा, एक झटके में 7% तक बढ़ी सैलरी DA Hike: इस राज्य ने अपने कर्मचारियों को दिया महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा, एक झटके में 7% तक बढ़ी सैलरी](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212181-da-hike.jpg)
DA Hike: इस राज्य ने अपने कर्मचारियों को दिया महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा, एक झटके में 7% तक बढ़ी सैलरी
HAL का शेयर पिछले एक साल में निवेशकों को 134.25 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. डिफेंस डील के बाद शेयर में दो फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली थी. खबर लिखे जाने तक ये 1.94 फीसदी के उछाल के साथ 3,144 रुपए पर बना हुआ है. वहीं, लार्सन एंड टर्बो का शेयर पिछले एक साल में 72.02 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. फिलहाल ये शेयर 4.63 फीसदी के उछाल के साथ 3,638.70 रुपए पर बना हुआ है.
02:24 PM IST