RBIDATA App: देश के अलग-अलग फइनेंशियल और इकोनॉमिक इंडीकेटर्स को याद रखने की अब कोई दिक्कत नहीं होने वाली है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक नया मोबाइल एप्लिकेशन 'RBIDATA' लॉन्च कर दिया है, जहां देश की इकोनॉमी से जुड़े 11 हजार से ज्यादा डेटा तक ईजी एक्सेस मिलने वाला है. रिजर्व बैंक ने एक रीलीज में बताया कि मोबाइल ऐप यूजर्स को बेहद आसान और आकर्षक फॉरमेट में इकोनॉमी से जुड़े व्यापक आर्थिक और वित्तीय आंकड़े देता है. 

RBIDATA की खासियत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन इकोनॉमी का एक व्यापक व्यू देने के लिए 11000 से ज्यादा इकोनॉमी डेटा इस ऐप पर मिलने वाली है, जिसे यूजर्स ग्राफ, चार्ट के जरिए टाइम सीरीज में देख सकते हैं. इसके साथ ही एनालिसिस के लिए इन सभी डेटा को डाउनलोड किया जा सकता है. ऐप में डेटा सोर्स, मेजरमेंट यूनिट, फ्रीक्वेंसी और लेटेस्ट अपडेट भी मिलती है. इसके अलावा यूजर्स इन ग्राफ और चार्ट को बेहतर तरीके से समझ सकें इसके लिए एक्स्ट्रा नोट्स भी दिए जाते हैं. 

RBIDATA ऐप के ‘Popular Reports’ सेक्शन में अक्सर देखी जाने वाली रिपोर्ट्स की सीरीज होती है. वहीं, आप सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल कर अपनी जरूरत के हिसाब से अपने पसंद के डेटा को एक्सेस कर सकते हैं. 

20 किमी तक बैंकिंग सर्विस की जानकारी

आपको बता दें कि इस एक ऐप के इस्तेमाल से यूजर्स 'बैंकिंग आउटलेट' सेक्शन का इस्तेमाल कर 20 किमी के अंदर बैंकिंग सर्विस ढूंढने में मदद करता है. यूजर्स इस ऐप में 'सार्क फाइनेंस' लिंक के माध्यम से सार्क देशों के बारे में डेटा तक भी पहुंच सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

क्यों जरूरी है RBIDATA ऐप?

RBI के इस ऐप को रिसर्च, एजुकेशन और आम सर्विस के लिए बनाया गया है, जिसमें यूजर्स बड़ी आसानी से देश की इकोनॉमी से जुड़े अहम इंडीकेटर्स और सर्वे तक पहुंच सकते हैं. यह ऐप iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.