Bank of India के साथ पावर कंपनी ने किया ₹226 करोड़ का फ्रॉड, PNB को भी लगा चुकी है ₹270 करोड़ का चूना
Bank of India ने RBI को बताया कि ओडिशा स्थित गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने बैंक के साथ 226.84 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. बता दें कि कुछ दिन पहले PNB ने भी ऐसे ही एक मामले की सूचना दी थी.
Gupta Power Infra Bank Fraud: पंजाब नेशनल बैंक को 270 करोड़ रुपये का चूना लगाने के बाद ओडिशा की गुप्ता पावर इंफ्रा को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. एक और PSU बैंक कंपनी बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि ओडिशा स्थित गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के साथ उसके साथ भी करोड़ों की धांधली की गई है. शुक्रवार को Bank of India ने RBI को बताया कि ओडिशा स्थित गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने बैंक के साथ 226.84 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. बता दें कि कुछ दिन पहले PNB ने भी ऐसे ही एक मामले की सूचना दी थी.
बैंक ऑफ इंडिया के साथ 226 करोड़ रुपये का फ्रॉड
Bank of India ने बताया कि गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के 226.84 करोड़ रुपये के NPA को धोखाधड़ी में डाल दिया गया है. बैंक ने बताया कि इस बकाया राशि के बदले बैंक ने पहले से ही गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के मामले में 212.62 करोड़ रुपये का प्रोविजन कर लिया है.
पंजाब नेशनल बैंक के साथ भी धोखाधड़ी
इसके पहले देश के बड़े सरकारी बैंक PNB ने भी मंगलवार को RBI को 270.57 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी की जानकारी दी थी. बैंक ने RBI को बताया कि ओडिशा की गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर ने बैंक के साथ 270.57 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.
PNB ने बताया कि गुप्ता पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. को ये कर्ज बैंक की भुवनेश्वर स्थित स्टेशन स्क्वायर शाखा ने दिया था. हालांकि, बैंक पहले ही 270.57 करोड़ रुपये का प्रावधान कर लिया है.